द देसी अंदाज़ (The Desi Andaz) संवाददाता।

Hiranpur News -: झारखंड शिक्षा परियोजना रांची के आदेशानुसार आज एपीओ विनय जायसवाल एवं हिरणपुर बीपोओ किशन भगत के द्वारा हिरणपुर +2 उच्च विद्यालय का स्थलीय प्रमाणिकरण के निमित्त जांच की गयी । जांच के क्रम में एपीओ विनय जायसवाल ने बताया कि राज्य में संचालित 80 CM SOE तथा 325 BLAV के निरंतर विकास हेतु स्कुल रिपोर्ट कार्ड योजना प्रारंभ की गयी है इस निमित्त आज स्कोर कार्ड का स्थलीय जांच किया गया जिसमें लेशन प्लान, गृह कार्य ,शिक्षक टेगिंग, युनिफोर्म, ईको क्लब की गतिविधि , स्मार्ट क्लास ,एवं रेल परिक्षा की समीक्षा की गयी । इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सहित एस एम सी अध्यक्ष राधेश्याम रविदास एवं अन्य शिक्षकों की उपस्थिति रही ।