
द देसी अंदाज़ (The Desi Andaz) संवाददाता।
Hiranpur News :- हिरणपुर (पाकुड़)अंचल के सुंदरपुर शील शिव मंदिर जो काफी पूरानी मंदिर है में महाशिवरात्रि की पूजा 119 वर्षों से होती आ रही है । यहां हर वर्ष बाबा शिव ओर माता पार्वती की प्रतिमा का निर्माण होता है और उनकी विधिवत पूजा होती है । सुंदरपुर ग्राम के प्रधान माधव शील ने बताया कि यह परम्परा वर्षो से चली आ रही है । जिसमें पूरा शील परिवार सम्मिलित होता है ।