
द देसी अंदाज़ (The Desi Andaz) संवाददाता।
Hiranpur News :- हिरणपुर में नवनिर्मित थाना भवन का पुलिस अधीक्षक पाकुड़ ने किया निरीक्षण । निरीक्षण के क्रम में पुलिस अधीक्षक ने बारी बारी से भवन के कमरों , छतों ,पाइप लाइन के कार्यों आदि का जायज़ा भी लिया और संवेदक को कई निर्देश भी दिये । उन्होंने कहा की गुणवत्ता के साथ समझोता नहीं किया जाऐगा साथ ही यथा शीघ्र कार्य समाप्त करने का आदेश संवेदक को दिये।इस अवसर पर प्रभारी गोपाल महतो भी उपस्थित रहे ।