डॉ. सेफ अली (चिकित्सा पदाधिकारी हिरणपुर) हिरणपुर- 10 फरवरी 25 फरवरी तक बच्चों को खिलाई जाने वाली दवा से कोई दिक्कत किसी को नहीं होगी। इस दवा से फलेरिया के मच्छड़ के काटने से लार्वा शरीर में रह जाता है उसको सम्माप्त कर देता है।
उपयुक्त बातें डा सेफ अली चिकित्सा पदाधिकारी हिरणपुर के द्वारा The Desi Andaz चैनल को कही। उन्होंने एक सवाल के जबाब में बताया कि लोगों को पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है , घबराए नहीं दवा खाने से हल्की चक्कर या उल्टी जैसी लग सकती है । ये नोर्मल है । ऐसा किसी किसी के साथ हो सकता है । सभी कुछ खाकर ही दवा खाए। दवा खाने से ही फलेरिया जैसी बिमारी को हम मात दे सकते है । सरकार के द्वारा यह दवा लोगों के कल्याण हेतु ही दी जा रही है। फलेरिया रोधी दवा खाने की अपील जिले के माननीय उपायुक्त एवं माननीय पुलिस अधीक्षक , सिविल सर्जन द्वारा भी की गयी है ।