बनारस-काशी के पंडितों के द्वारा।

हिरणपुर पाकुड़ झारखण्ड मे बनारस-काशी के पंडितों के द्वारा भव्य रामलीला। The Desi Andaz

हिरणपुर पाकुड़ :-दिनांक 18 फरवरी से 11 दिवसीय काशी बनारस के पंडितों के द्वारा हिरणपुर हिन्दू धर्मशाला स्थल पर भव्य रामलीला नाटक का मंचन किया जा रहा है । इस अवसर पर आज नाटक मंडली द्वारा लक्ष्मण परशुराम संवाद को बहुत सुंदर ढंग से प्रस्तुति दी । इसके बाद राम सीता विवाह को नाटक के द्वारा बहुत सुंदर प्रस्तुति जीवंत कर दिखाया गया । मानो ऐसा लगा जैसे साक्षात् भगवान राम सीता और लक्ष्मण हनुमान सहित नाटक मंच पर स्वयं पधारे हों । पंडित राजनाथ पांडे बनारस ने कहा कि हम लोग पूरी मंडली पुरे तन मन से नाटक को सफल बनाने में लगे हैं।

Leave a Comment

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *