हिरणपुर रानीपुर स्थित लंगटा मसान को पर्यटन विभाग द्वारा डी श्रेणी की व्यवस्था में रखा गया है जिसके तहत प्रत्येक वर्ष सरकार की ओर से पर्यटन विभाग द्वारा सौंदर्य करण में लाखों रुपया खर्च करने का प्रावधान है
पर्यटन विभाग द्वारा एवं झारखंड सरकार द्वारा बाबा नंगटा मसान का डी श्रेणी में रखने पर लोगों में काफी हर्ष व्याप्त है लोगों का मानना है इससे बाबा लंगटा मसान में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर एवं आधुनिक सुविधाएं मिलेगी । उपयुक्त बातें जिले के खेल पर्यटन कल एवं सांस्कृतिक विभाग के जिला अधिकारी श्री राहुल कुमार द्वारा एक निजी चैनल The Desi Andaz को दिए गए इंटरव्यू में कहा उन्होंने कहा बाबा धरनी पहाड़ को भी डी कैटेगरी में पर्यटन विभाग द्वारा रखा गया है वहां भी पर्यटकों को जो भी आधुनिक सुविधाएं होगी उसे उपलब्ध कराया जाएगा और हर वर्ष वहां कुछ ना कुछ अच्छे कार्य होंगे उन्होंने आगे कहा की खेल विभाग द्वारा बहुत जल्द पाकुड़ में खेल अकादमी के तहत 25 फुटबॉल के खिलाड़ियों को जिले के हॉस्टल में रखकर योग्य प्रशिक्षक के द्वारा उसे प्रशिक्षण दिया जाएगा और उसको राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए योग्य बनाया जाएगा यहां फूटबॉल पर काफी संभावनाएं है राहुल कुमार ने आगे बताया कि जिले के माननीय उपायुक्त के दिशा निर्देश पर पाकुड़ जिले को पिछड़ता पाकुर से पछाड़ता पाकुड़ की ओर अग्रसर कराया जाएगा । और सारे कार्य जिले के माननीय उपायुक्त के दिशा निर्देश पर ही हो रहे हैं।