भाजपा के द्वारा केंद्रीय बजट पर हुई संगोष्ठी एवं परिचर्चा।

Pakur Jharkhand News :- भाजपा जिला इकाई पाकुड़ के द्वारा जिला अध्यक्ष अमृत पांडेय के अध्यक्षता में केंद्रीय बजट 2025-26 पर संगोष्ठी एवं परिचर्चा का आयोजन हाटपाड़ा स्थित अपर्णा मार्केट पाकुड़ में किया गया। THE DESI ANDAZ

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में के•के•एम• कॉलेज के पूर्व प्राध्यापक त्रिवेणी प्रसाद भगत सहित भाजपा प्रदेश कार्यसमिति समिति के सदस्य मीरा प्रवीण सिंह,पूर्व जिलाध्यक्ष विवेकानंद तिवारी,भाजपा के वरिष्ठ नेता हिसाबी राय,जिला महामंत्री रूपेश भगत मौजूद थे। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अमृत पांडेय ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था सभी प्रमुख वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेजी से बढ़ाने वाली अर्थव्यवस्था है।देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत बजट 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं का बजट है।यह भारतीयों के सपनों को पूरा करने करते हुए विकसित भारत मिशन के लिए लाया गया बजट है।आगे श्री पांडेय ने कहा कि हर शहर हर गांव और हर घर में उद्यमी तैयार करने की के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री ने मुद्रा लोन के तहत बिना गारंटी वाले ऋण सीमा 10 लाख से बढ़कर 20 लाख कर दिया है,जिससे छोटे कारोबारी,महिलाओं,दलित, पिछड़ों और वंचितों को काफी लाभ होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो• त्रिवेंद्र प्रसाद भगत ने कहा कि केंद्रीय बजट 25 समाज के हर वर्ग को शक्ति प्रदान किया है।यह गांव के गरीब किसानों को समृद्धि की राह पर ले जाएगा।गरीबी उन्मूलन और गरीबों के सशक्तिकरण से जुड़ी प्रमुख योजनाओं का उल्लेख करते हुए श्री भगत ने कहा कि प्रधानमंत्री ने गरीबों के लिए 3 करोड़ घरों और जनजातीय उन्नत ग्राम के साथ 5 करोड़ जनजाति परिवारों की बुनियादी सुविधाओं से जोड़ेगा।इसके अलावे ग्राम सड़क योजना 25 हजार ग्रामीण क्षेत्रों को पक्की सड़कों से जोड़ेगा,जिसका लाभ आम जनों को मिलेगा।आगे उन्होंने बजट में महिलाओं, किसानों,शिक्षा नीतियों एवं युवाओं में स्वरोजगार को प्रोत्साहित करने आदि पर परिचर्चा किया। कार्यक्रम में भाजयुमो जिलाध्यक्ष दीपक साह, किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिकेत गोस्वामी, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष अजीत रविदास,पार्वती देवी,राणा शुक्ला, पार्थ रक्षित,प्रकाश दास,मनीष पांडेय सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन पूर्व जिला मंत्री सपन कुमार दूबे ने किया।

Leave a Comment

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *