श्री राम नवमी महोत्सव के लिए कार्यक्रम की रुप रेखा तैयार भव्य चेती दुर्गा माता की प्रतिमा से नवरात्रि की होगी पूजा ।

श्री रामनवमी कमेटी हिरणपुर मवेशी हॉट की बैठक दिनांक 22 फरवरी को देर शाम अध्यक्ष पिंटु भगत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें तय किया गया कि श्री राम नवमी के शुभ अवसर पर माता दूर्गा प्रतिमा की होगी स्थापना होगी नवरात्रि की पूजा। वहीं पंडित रविशंकर जी महाराज के मुखारविंद से सात दिवसीय श्री राम कथा का भव्य आयोजन होगा ।जो दिनांक 30 मार्च से शुरू होकर 5 अप्रैल तक चलेगा । दिनांक 6 अप्रैल को भव्य शोभायात्रा निकाली जाऐगी जिसमें सोनभद्र उतर प्रदेश कट्प्पा झांकी मंडली द्वारा झांकी भी निकाली जाएगी । उपयुक्त बातें राम नवमी मेला कमेटी के अध्यक्ष पिंटु भगत ने कही कल देर शाम आयोजित बैठक में कही । उन्होंने कहा कि तैयारी शुरू कर दी गयी है । इस श्री राम नवमी महोत्सव में बहुत सारे आयोजन होंगे जिसमें बच्चों का डांस प्रतियोगिता , नांगडे ऐनेच प्रतियोगिता आदि प्रमुख है । बैठक को संबोधित करते हुए पिंटू भगत ने कहा कि इस बार की श्री राम नवमी महोत्सव ऐतिहासिक होगी । इस अवसर पर सचिव विकास रविदास , विशाल आर्य , बापी यादव , बिक्की रविदास, राधेश्याम , सहदेव साहा , मुकुंद महतो , आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।