नेशनल सिनियर कबड्डी प्रतियोगिता।

नेशनल सिनियर कबड्डी प्रतियोगिता में झारखंड टीम से खेलने वाले पाकुड़ के खिलाड़ी भीषण यादव का पाकुड़ में जोरदार स्वागत।

द देसी अंदाज़ (The Desi Andaz) संवाददाता।

Pakur News :- उड़ीसा के कटक में आयोजित 71 वे सीनियर नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता में पाकुड़ जिला कबड्डी संघ के खिलाड़ी भीषण यादव का चयन झारखंड टीम में हुआ था प्रतियोगिता में खेल कर लौटे खिलाड़ी भीषण यादव का पाकुड़ जिला कबड्डी संघ के संरक्षक एवं पाकुड़ जिला को सभी खेलो में सशक्त भूमिका निभाने वाले समाजसेवी श्री अम्लान कुसुम सिन्हा ने स्वागत करते हुए भविष्य की शुभकामनाएं दिया और साथ ही भविष्य में हमेशा पाकुड़ जिला कबड्डी संघ को हर संभव मदद देने का आश्वासन भी दिया जिला खेल कूद पदाधिकारी श्री राहुल कुमार ने भी खिलाड़ी के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिए नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता खेल कर लौटे खिलाड़ी भीषण यादव का पाकुड़ जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष जवाहर कुमार सिंह पूर्व सचिव उमर फारूक, डे बोर्डिंग कोच संजय कुमार भगत संस्कार वाटिका आवासीय विद्यालय के निदेशक श्री परमजीत कुमार मिश्रा ने भीषण यादव को माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया।

और पाकुड़ जिला कबड्डी संघ का मान बढ़ाने के लिए धन्यवाद दिया उक्त कार्यक्रम में मिथुन शाह निखिल सिंह अनुराग गोस्वामी सहित खिलाड़ियों में राजवीर यादव ,मोहम्मद इरफान ,प्रीति सरदार ,पूजा मंडल ,ब्यूटी कुमारी ,मनाली मंडल, सोनाक्षी कुमारी ,सौम्या खातून, अनमोल श्री ,प्रिया राय, रितिका मंडल ,मोनालिसा शाह, नैतिक राज ,जैद खान ,मिहिर ,सनी ,विराट सिंह, विराट जायसवाल सहित दर्जनों कबड्डी खिलाड़ियों ने भीषण यादव को मिठाई खिलाकर स्वागत किया और उनसे खेल के टिप्स लिए l

Leave a Comment

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *