
द देसी अंदाज़ (The Desi Andaz) संवाददाता।
Hiranpur News :- चोकीढाब (हिरणपुर पाकुड़) में आयोजित श्री मद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन व्यास पीठ से अनन्या शर्मा जी भगवान की विभिन्न रुपों की चर्चा की । उन्होंने परम सती माता अनुसुइया की चर्चा की किस तरह से उन्होंने अपने तप बल से ब्रह्मा , विष्णु, महेश को अपने बच्चे के रुप में कर दिया था । तब माता पार्वती , बह्रमनी, माता लक्ष्मी को क्षमा मांगते हुए अपने पतियों को पति रुप में प्राप्त किया था। उन्होंने एक अन्य प्रसंग में कहा कि अगर आपके सामने कोई पाप हो रहा है और आप सबल होते हुए भी उस पाप को देख रहे हैं आप कोई प्रतिकार नहीं कर रहे हैं तो आप महापापी हैं। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने कथा का श्रवण किया और भक्ति में लीन हो गये। भागवत कथा को सफल बनाने में अध्यक्ष जितेंद्र साहा सचिव गुरुदयाल साहा सहित सभी कार्यकर्ता लगे हुए हैं।