
द देसी अंदाज़ (The Desi Andaz) संवाददाता।
Hiranpur News :- हाथकाठी (हिरणपुर पाकुड़) पंचायत तेतुलिया स्थित बाबा बेलनाथ मंदिर में शिवरात्रि के शुभ अवसर पर भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा ।बाबा बेलनाथ मंदिर के अध्यक्ष प्रकाश यादव ने कहा कि तेतुलिया स्थित बाबा बेलनाथ मंदिर में हर वर्ष शिवरात्रि में और सावन में काफी संख्या में श्रद्धालु यहां आते है। यहां की सारी सुविधाएं ग्रामीण अपने प्रयास से ही करते हैं । जिला प्रसासन को इसपर पहल करनी चाहिए ताकि श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत नहीं हो । इस अवसर पर समिति के कोकिल यादव , नकुल यादव , जितेंद्र यादव , भागीरथ राय , देवेन्द्र पहाड़िया , सुधीर पहाड़िया आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इसी में एड करो जिले के सभी शिव मंदिरों में सुबह से ही पूजन करने के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ है । जो दिनभर चलता रहा।