About Us
क्या है द देसी अंदाज़?
द देसी अंदाज़ एक नई सोच और बगावत का नतीजा है। हमारे आसपास जो हो रहा है, हम उसे वैसे ही दिखाते हैं जैसे वह है—बिना किसी लाग-लपेट के। बकौल ‘पीके’, इस गोले का आदमी सोचता कुछ है, बोलता कुछ है और करता कुछ है। हमने इन तीनों को एक ही फ्रेम में डालकर हिला दिया और तय किया कि जैसे सोचते और बोलते हैं, वैसे ही लिखेंगे—न्यूज भी और व्यूज भी, और इनके पार की हर दिलचस्प चीज भी।
द देसी अंदाज़ भारत की पहली ‘न्यू एज’ हिंदी न्यूज वेबसाइट है। यह मॉर्डन है—अपनी भाषा, एटीट्यूड और खबरों को चुनने के अंदाज के चलते। हम दिनभर की चुनिंदा खबरें पेश करते हैं, मगर उनके 360-डिग्री कवरेज के साथ—एक खबर की पूरी रिपोर्ट और उसका गहराई से विश्लेषण। इसके साथ क्विज़, पोल, मीम और वीडियो जैसे एडिशनल फीचर्स भी हैं।
हमारा यूएसपी क्या है?
क्रिकेट सिर्फ हार-जीत का स्कोर नहीं, राजनीति सिर्फ नेताओं के बयान नहीं, और समाज सिर्फ अखबारों की हेडलाइंस नहीं। हम किस्से सुनाते हैं—दुनिया के दिलचस्प किस्से, अपने खास अंदाज में।
द देसी अंदाज़ की सबसे बड़ी ताकत है इसकी भाषा। यह उसी अंदाज में लिखता है, जैसे यंगिस्तान बोलता है। यहां भाषा पर कोई रोकटोक नहीं—देसी, अंग्रेज़ी, हर तरह के शब्द बेधड़क आते हैं।
हम हर खबर के पीछे नहीं भागते, मगर जिस खबर को उठाते हैं, उसे एक नया एंगल देकर पेश करते हैं। हमारा मकसद सिर्फ सनसनीखेज खबरें देना नहीं है। बिकिनी शूट और अफेयरनुमा गॉसिप से हमारा कोई लेना-देना नहीं। जेंडर, जाति और सामाजिक न्याय पर हम प्रोग्रेसिव और एग्रेसिव हैं।
हम सिर्फ खबरें नहीं, बल्कि उनके पीछे के विचार (व्यूज) भी सामने लाते हैं। और ये विचार किसी बौद्धिक जारगन तक सीमित नहीं होते—बल्कि उनमें निजी अनुभव भी होते हैं, जिससे पाठक एक नए स्तर पर कनेक्ट कर पाते हैं।
और बोनस में मिलेगा…
मजेदार फैक्ट, अनसुने किस्से, क्विज़, रिव्यू और दुनिया भर की रोचक जानकारी। जिसे पढ़कर न सिर्फ ‘फीलिंग गुड’ होगी, बल्कि जरूरी जगहों पर ज्ञान बघारने का कॉन्फिडेंस भी मिलेगा।
टैबू सब्जेक्ट्स पर खुलकर चर्चा, इतिहास से मुलाकात, और खास मौकों पर स्पेशल सीरीज़—चाहे प्रेमचंद का जन्मदिन हो या ऑस्कर जीतने वाली फिल्मों की समीक्षा।
हम एडेल पर भी बात करते हैं और गुड्डी गिलहरी पर भी। हम नेटफ्लिक्स की लेटेस्ट रिलीज़ का भी रिव्यू करते हैं और पंजाबी फिल्मों की चर्चा भी करते हैं। हम अमेरिकी चुनाव की भी बात करते हैं और ग्राम पंचायत के इलेक्शन भी कवर करते हैं।
हम इंडिया, दैट इज भारत को रिप्रजेंट करने वाला एक मीडिया ब्रांड हैं—जो अपनी मिट्टी और जड़ों पर फख्र करता है, और दुनिया को नापने का ख्वाब भी देखता है। 🚀