दिव्यांग बच्चों के बीच प्रतियोगिता सह प्रशिक्षण आयोजित – Hiranpur News

Hiranpur Pakur News :- समावेशी शिक्षा के तहत शनिवार को दिव्यांग बच्चो की सुविधाओं को लेकर प्रखंड संसाधन केंद्र हिरणपुर में विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्यों की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुई। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी हिरणपुर रफीक आलम ने उपस्थित लोगों को दिव्यांग बच्चो के लिए सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे सुविधाओ की विस्तृत जानकारी दी गई।

Local News :- The Desi Andaz के साथ।

वही प्रशिक्षक प्रेमसागर कुशवाहा ने कहा कि दिव्यांग बच्चो को जागरूक करना आवश्यक है उनको सरकार द्वारा बहुत सुविधाएं दी जाती जिसका उपयोग अभिभावकों को जानकारी नहीं रहने के कारण नहीं हो पाता है। बहुत सारी व्यवस्थाएं सरकार की ओर से दी गयी है जिससे वह पठनपाठन सहित खेलकूद में भी अव्वल आ सके। वहीं BRP संजय जायसवाल ने कहा कि दिव्यांग बच्चे भी कम नहीं है मौका मिले तो ये भी अच्छे-अच्छे को पछाड़ सकता है।इसके बाद दिव्यांग बच्चो के बीच खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुई। 50 मीटर बालक दौड़ में राजेश साहा प्रथम , अभिजीत ठाकुर द्वितीय व रोहिल अंसारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह बालिका वर्ग में निशा कुमारी प्रथम , भाग्यवती कुमारी द्वितीय , छोटी कुमारी तृतीय , 100 मीटर बालक दौड़ में रविकुमार प्रथम , अरमान अंसारी द्वितीय , अदित कुमार तृतीय , बालिका वर्ग में तन्नू कुमारी प्रथम ,सावित्री कुमारी द्वितीय व चांदनी कुमारी ने तृतीय स्थान हासिल किया। इसी तरह चम्मच गोली दौड़ में विशाल यादव प्रथम , सागर राय द्वितीय , बालिकाओं में रेशमा खातून प्रथम , पूजा कुमारी द्वितीय , बोरा रेस में सोएब अंसारी प्रथम , नचन पंडित द्वितीय व बालिका वर्ग में लक्ष्मी कुमारी प्रथम , अन्नू कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रफीक आलम ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर शिक्षक डा सुभाष आनंद ,मुकतदा , रिसोर्स शिक्षक विनय एवं सीआरपी भी मौजूद रहे।

Leave a Comment

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *